AMIT LEKH

Post: पड़ोसी का अमरूद तोड़ने पर बालक की बेहरमी से पिटाई, इलाजरत

पड़ोसी का अमरूद तोड़ने पर बालक की बेहरमी से पिटाई, इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी के पिता महादेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पड़ोस के रहने वाले अनमोल यादव के दरवाजे पर लगे अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रहा था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर तेरह में शनिवार को पड़ोसी का अमरूद तोड़ने पर एक बालक की बेहरमी से पिटाई कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर श्रवण कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी की पहचान महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर तेरह निवासी महादेव यादव के दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई। जख्मी के पिता महादेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पड़ोस के रहने वाले अनमोल यादव के दरवाजे पर लगे अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रहा था। जिसने सत्यम को देख लिया और पकड़ कर बेहरमी से पिटाई कर दिया।

Comments are closed.

Recent Post