AMIT LEKH

Post: गैंगवार में शराब कारोबारी की गोली मार का हत्या

गैंगवार में शराब कारोबारी की गोली मार का हत्या

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

घटनास्थल से 8 पेटी विदेशी शराब भी जप्त किया गया 

इससे प्रतीत होता है कि मृत व्यक्ति की शराब माफियाओं के गैंगवार में हत्या की गई है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया पुलिस ने धान के खेत से एक व्यक्ति की लाश बरामद किया है, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 8 पेटी विदेशी शराब भी जप्त किया। इससे प्रतीत होता है कि मृत व्यक्ति की शराब माफियाओं के गैंगवार में हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के फुलियाखांड़ वार्ड नंबर 1 के सरेह में धान की खेत से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने 8 पेटी विदेशी शराब भी बरामद किया। शव की पहचान नौतन थाना के खलवा खाप टोला निवासी बुलेट पटेल 35 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया है। शव से कुछ दूरी पर करीब 08 पेटी विदेशी शराब बोरे में बंधा भी बरामद किया गया है। देखने से पता चलता है कि संभवतः अवैध शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व कायम करने हेतु किसी शराब कारोबारी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Recent Post