AMIT LEKH

Post: बैंक चोरों का किया उद्भेदन, चोरी गये दोनाली और कारतूस के साथ चोर को पकड़ा

बैंक चोरों का किया उद्भेदन, चोरी गये दोनाली और कारतूस के साथ चोर को पकड़ा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

 

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया पुलिस ने 15 जुलाई को लौकरिया बैंक आफ इंडिया का ताला काट कर चोरी गए दोनाली बंदूक और गोली के साथ चोर को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 ने बताया कि 15 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा लौकरिया स्थित इंडियन बैंक का ताला काट कर एक दुनाली बंदूक, 6 जिंदा कारतूस एवं एक प्रिंटर चोरी कर ली गई थी। इस कांड का उद्वेदन करने हेतु एसडीपीओ -2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी गए बंदूक बरामद करने तथा चोर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के तुमकड़िया वार्ड नंबर 3 निवासी चंदन कुमार 20 वर्ष पिता पारस चौधरी को उसके घर से चोरी गए दो नाली बंदूक एवं छ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गठित टीम में बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे बैरिया के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Recent Post