जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घटना को लेकर ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर आठ में रविवार की देर रात्रि में एक बाईस वर्षीय छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
मृतक छात्रा के गले को मरोड़ने का निशान मिला है। मृतका खुशबू कुमारी इंटर की छात्रा बताई जा रही है।मृतका के परिजनों ने पड़ोस के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी के बाद पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाएं तेज है। मृतका की मां पूनम देवी पड़ोस के ही शंकर नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। मृतका की मां ने बताया कि शंकर से जमीन का विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। इसे लेकर उक्त युवक ने कई बार धमकी भी दे चुका है। मृतका के भाई सुभाष ने बताया कि रविवार को शंकर घर आया था और धमकी देते हुए कहा कि मेरा काम हो गया।खबर यह भी है कि खुशबू की फोटो सोशल मीडिया पर शंकर ने वायरल कर दिया था। जिसका विरोध करने पर युवक ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी। घटना को लेकर लोग दबी जुबान से इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे है। घटना को लेकर ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है। इस बाबत त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस जमीन प्रेम प्रसंग सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना की जद में जो भी व्यक्ति आएगा कानून सम्मत करवाई की जाएगी।डीएसपी ने यह भी बताया कि परिजनों द्वारा पड़ोस के युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में अब तक लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है।