AMIT LEKH

Post: हरनाटांड : नक्सल प्रभावित इलाका बना मेडिकल हब

हरनाटांड : नक्सल प्रभावित इलाका बना मेडिकल हब

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

डॉक्टर कृष्णमोहन रॉय की वजह से आर्थिक राजधानी बना हरनाटांड

डॉ कृष्णमोहन रॉय के राजनीति में आने की आहट से मची हलचल

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान क्या

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिला का आदिवासी बहुल क्षेत्र हरनाटांड़ जो कभी नक्सली गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध था, आज अस्पतालों के गांव के नाम से मशहूर हो गया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

एक आदिवासी चिकित्सक कृष्णमोहन रॉय से प्रेरणा लेकर दर्जनों युवक-युवतियों ने मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया और आज महज 100 मीटर के दायरे में तकरीबन 20 से 25 निजी क्लीनिक आदिवासियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। दरअसल वर्ष 1984 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले कृष्णमोहन रॉय आदिवासी बहुल क्षेत्र के पहले डॉक्टर बने। जिसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र लौकरिया में उनका पदस्थापन हुआ लेकिन साल 1992 में जब उनका स्थानांतरण सीतामढ़ी हुआ तो पारिवारिक मजबूरियों की वजह से उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने हरनाटांड़ में अपना निजी क्लीनिक स्थाई तौर पर खोल लिया।काफी संघर्ष के बाद डॉक्टर कृष्ण मोहन रॉय की ऐसी पहचान बनी की बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचने लगे। लिहाजा आदिवासी युवक-युवतियों के लिए डॉक्टर के एम रॉय आइकन बन गए।नतीजा यह हुआ की आज आदिवासी समुदाय में 40 से 50 डॉक्टर हैं, जिसमें से हरनाटांड़ में 20 से 25 ने अपना निजी क्लीनिक खोल लिया है। यही वजह है कि यह इलाका अब मेडिकल हब के रूप में मशहूर हो गया है।बतातें चलें कि डॉ कृष्णमोहन रॉय के राजनीति में आने की घोषणा से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। डॉ कृष्णमोहन रॉय ने बताया कि जनसेवा की भावना से मौका मिला तो धर्म जाती से ऊपर उठकर देश सेवा करूँगा। मेरी शुरुआती पढ़ाई क्रिश्चन स्कूल में हुई है। जात धर्म नहीं सेवा भाव मायने रखता है। देश सेवा से जुड़कर जनसेवा की मुहिम को बड़े स्तर पर ले जाने की हमारी कोशिश रहेगी।

Recent Post