जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वन विभाग के अधिकारियों के साथ भारतीय थारू कल्याण महासंघ और जटाशंकर मठ समिति के बीच वार्ता संपन्न
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित वीटीआर वन सभागार में भारतीय थारू महासंघ और जटाशंकर मठ समिति के साथ वन विभाग के अधिकारियों की रविवार को बैठक हुई। जिसमें कई मुद्दों पर पर विचार विमर्श किया गया।साथ ही बिचार विमर्श के पश्चात कई मुद्दों पर सहमति बनी।बतादें की वीटीआर जंगल के बीच पौराणिक मान्यता प्राप्त आस्था का केंद्र मंदिर जटाशंकर है जो एक मठ भी है।इस मठ के अंतर्गत कई और भी मंदिर है।साथ ही मठ का अपना लैंड भी है। इधर वन विभाग चाहता है कि मंदिर अपने सीमित जगह में अपने संसाधन का उपयोग करे। ताकि वह संपदा को सुरक्षित रखा जा सके। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि जटाशंकर मंदिर के आसपास पूर्व से चयनित जगह पर सोलर लाइट लगाए जाएगा।साथ में जटाशंकर मठ के पशुओं की संख्या को समिति सीमित करें। बतादूँ की जटाशंकर मंदिर और कौलेश्वर मन्दिर को श्रद्धालुओं के द्वारा दान में दिए गए गाय बैलों की संख्या दर्जनों में है।जो जंगल के बीच खुले में विचरण करते है। ईडीसी अध्यक्ष राजेश काज़ी ने बताया भारतीय थारू महासंघ समिति के प्रतिनिधि के साथ वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में फिलहाल जटाशंकर मंदिर के आसपास समरकेवल और सोलर लाइट लगाने पर सहमति बनी है। इस बैठक में प्रशिक्षु आईएफएस स्टालिन फिडेल,रेंजर राजकुमार पासवान,वनपाल आशीष कुमार, बायोलॉजिकल सौरभ वर्मा,पशु चिकित्सक मनोज कुमार डब्लूडब्लूएफ के प्रशस मर्द्रम,वनरक्षी सुनील कुमार व ओमप्रकाश कुमार,भारतीय थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष महेश्वर काजी,सचिव रविन्द्र प्रसाद,समाजसेवी कृष्णमोहन खतैइत,जिला परिषद शेषनाथ चौधरी,ईडीसी अध्यक्ष राजेश काजी समेत बड़ी संख्या में थारू जनजाति के प्रतिनिधि शामिल हुए।