AMIT LEKH

Post: स्मार्ट मीटर के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर

स्मार्ट मीटर के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बताया जाता है कि जख्मी युवक बाजार क्षेत्र के टीवीएस शोरूम के समीप अपने दोस्त के वेल्डिंग की दुकान गया था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के टीवीएस शोरूम के समीप निजी मकान में रविवार को संध्या स्मार्ट मीटर के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

फोटो – संतोष कुमार

जिसे स्थानीय दुकानदार के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के मेढ़िया निवासी राजा कुमार उम्र अठाईस वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जख्मी युवक बाजार क्षेत्र के टीवीएस शोरूम के समीप अपने दोस्त के वेल्डिंग की दुकान गया था। वहां लगे स्मार्ट मीटर को छूते ही जोरदार का झटका लगा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद वेल्डिंग गैरेज के कर्मी व अन्य दुकानदार के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सूर्य किशोर मेहता के देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post