AMIT LEKH

Post: भीषण अगलगी की घटना में चार घरों में रखे लाखों का सामान जलकर खाक

भीषण अगलगी की घटना में चार घरों में रखे लाखों का सामान जलकर खाक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आग की लपटे इतनी तेज थी, की देखते-देखते चारों घर जलकर राख हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में शनिवार की देर रात्रि में अचानक आग लग गई।

फोटो : संतोष कुमार

इस अगलगी की घटना में चार व्यक्ति का चार घर समेत घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में गृह स्वामी महेंद्र मेहता, राम प्रसाद मेहता, चंद्रशेखर मेहता, संजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी चारो परिवार के लोग खाना खाकर रात में सो गए थे। पंखा की आवाज के कारण आगलगी की घटना देर में जानकारी मिली, तो हम सभी लोग जगे एवं आसपास के पड़ोसी को हल्ला कर जगाया। तब तक आग पूरी तरह चारो घर को अपने आगोश में ले लिया था। आग की लपटे इतनी तेज थी, की देखते-देखते चारों घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सहयोग से पंप सेट चला कर आग पर काबू पाया गया। आगलगी घटना की जानकारी पिपरा थाना एवं फायर ब्रिगेड टीम को भी दिया गया मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। चारों घर में रखा मवेशी चारा गेंहू भूसा लगभग चालीस क्विंटल, घर में रखें अलमारी नगद जेवर घरेलू दिनचर्या की समान कीमती लकड़ी सहित दो लाख से ज्यादा की सामान जलकर राख हो गया इस आगलगी घटना की सूचना पिपरा सीओ को भी दी गई है। राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है चार लोगों के घर जले हैं सभी को अलग-अलग आवेदन देने को कहा गया है आवेदन मिलने पर सरकारी नियमानुसार जांचोपरांत सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

Recent Post