AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

महराजगंज जनपद से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

मानव चिकित्सा शिविर में मुख्य आरक्षी राकेश कुमार लैब टेक्नीशियन ने पुरुषों महिलाओं और बच्चों सहित कुल 79 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गई

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल बॉडर पर बसे एसएसबी 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के बी. समवाय झूलनीपुर,के कार्य क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआर खुर्द में डॉ बी विष्णु प्रियंका सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा मंगलवार को मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया।

फोटो : चिश्ती

शिविर में कुल 79 सीमावर्ती लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। समवाय झूलनीपुर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया की मानव चिकित्सा शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

मानव चिकित्सा शिविर में मुख्य आरक्षी राकेश कुमार लैब टेक्नीशियन ने पुरुषों महिलाओं और बच्चों सहित कुल 79 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गई। इस मौके पर बीओपी झुलनीपुर समवाय प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र, मुख्य आरक्षी सीजो जोसफ,मुख्य आरक्षी फकीरचंद ,आरक्षी देवचरण, आरक्षी ईश्वर चंद्र, एवं ग्राम प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post