AMIT LEKH

Post: एफबी पर राजनितिक हस्तियों एवं महिलाओं के विरूद्ध अश्लील तथा गाली-गलौज का विडिओ वायरल करनेवाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

एफबी पर राजनितिक हस्तियों एवं महिलाओं के विरूद्ध अश्लील तथा गाली-गलौज का विडिओ वायरल करनेवाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

फेसबुक लाइव के माध्यम से मुख्यमंत्री / सांसद /विधायक तथा महिलाओं के विरुद्ध गाली-गलौज एवं अश्लील /आपत्तिजनक बातें वायरल करने के मामले में हुई कारर्वाई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया साइबर थाना द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उल्लेख किया गया था की एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री / सांसद /विधायक तथा महिलाओं के विरुद्ध गाली-गलौज एवं अश्लील /आपत्तिजनक बातें वायरल की गई है।

उक्त आवेदन के आधार पर बेतिया साइबर थाना कांड स० 51/25 , दिनांक – 18/11/2025 दर्ज किया गया था। उक्त कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी , पे0- शत्रुघ्न द्विवेदी, सा0- कमलनाथ नगर, थाना- नगर, जिला – प0 चंपारण पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 18 नवंबर 25 को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी, कमलनाथ नगर, थाना- नगर, जिला – प0 चंपारण पश्चिम चम्पारण , बेतिया शत्रुघ्न द्विवेदी का पुत्र है।

बरामदगी :

मोबाइल – 01

“बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर”

वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो अविलंब 1930 डायल करें।
साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं।

Comments are closed.

Recent Post