AMIT LEKH

Post: आवास आवंटन की जटिलता दूर करने के निमित्त मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवास आवंटन की जटिलता दूर करने के निमित्त मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो महराजगंज तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि ग्रामीण आवास का मानक शहरी आवास के मानक के अपेक्षा अत्यंत कठोर है

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। आज जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय को नवीन शासनादेश से आवास आवंटन में होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में तीन बिन्दुओ पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में पत्रक सौंपा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि ग्रामीण आवास का मानक शहरी आवास के मानक के अपेक्षा अत्यंत कठोर है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय से निम्नवत तीन विन्दुओ पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के मानक को निम्नवत तीन विन्दुओ पर लचीला बनाये जाने हेतु आग्रह किया गया, जिससे हर गरीब को पक्का छत नसीब हो सके।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

1- शासनादेश के अनुसार टीन सेड व 6 फीट से ऊंची दीवार वाले परिवार अपात्र माने गए हैं, जबकि आज के समय में घांस फुस्स न होने के कारण व धन अभाव के कारण टीन सेड डाल कर किसी तरह से गरीब अपना घर बना परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
2 – बडे परिवार जिसमें किसी तरह एक या दो कमरे बने है तथा तीन चार बहूं- बेटे अपने बच्चों के साथ अलग-अलग रहते हैं।
3 – ऐसे पुराने पक्के मकान वाले परिवार जिनका घर जर्जर हो चुका है या बरसात में टपकता है। इस अवसर पर जिला संरक्षक वीरेंद्र सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह,पनियरा ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह,सदर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिंह, निचलौल ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव , महामंत्री नीरज पटेल , बैजनाथ गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश गौड़ आदि तमाम प्रधानगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post