AMIT LEKH

Post: विश्वकर्मा पूजा को लेकर निकाली गई दो सौ एकावन कन्याओं की कलश यात्रा

विश्वकर्मा पूजा को लेकर निकाली गई दो सौ एकावन कन्याओं की कलश यात्रा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

स्थानीय प्रशासन का पुख्ता इंतजाम दिखा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले की पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी में एसएच 327ई किनारे तिलावे पुल के समीप बाबा विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जोड़ सोर से तैयारी की गई है।

फोटो : संतोष कुमार

बीते दिवस सोमवार को तैयारी को लेकर गाजे बाजे के साथ दो सौ एकावन कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ उप प्रमुख बबलू चौधरी एवं समाजसेवी पंकज कुमार की धर्म पत्नी काजल नारायण के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से एसएच 327 सड़क से दीनापट्टी गांव सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलावे नदी पहुंचा। जहां पंडित द्वार विधिवत रूप से उसका मंत्र उच्चारण कर पुनः वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे। वही कलश यात्रा में प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे ताकि श्रद्धालुओ को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। कलश यात्रा में काफी भीड़ देखने को मिला। क्लाश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर पानी का व्यवस्था किया गया। कलश यात्रा में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद दिखे।

Comments are closed.

Recent Post