अरेराज से विशेष संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ओझिलपुर निवासी गणेश सहनी का पुत्र करण कुमार बताया गया है
पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेहसी थाना ने नाकाबंदी करते हुए कार्यवाई को दिया अंजाम
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेहसी थाना ने नाकाबंदी करते हुए ओझिलपुर गांव स्थित गंडक नदी बांध रोड से अवैध देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में मेहसी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ओझिलपुर निवासी गणेश सहनी का पुत्र करण कुमार बताया गया है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। छापामारी दल में सत्येंद्र कुमार सिंह डीएसपी, मेहसी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रणधीर कुमार भट्ट, दरोगा पूजा राज, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, सहित मासी थाना सशक्त बल एवं दफादार शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर वह बताया कि उसके ग्रामीण नागेंद्र सहनी का बेटा जियालाल सहनी ने देशी कट्टा देकर इस गांव के शत्रुघ्न सहनी को मारने के लिए हथियार मुहैया कराया था। इसी क्रम में पुलिस को सूचित कर फसाने का काम किया है। साथ ही गिरफ्तारी के बाद जियालाल सहनी उसके बहन को भगाकर ले गया। हालांकि गिरफ्तार अपराधी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नही है। अब पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।