AMIT LEKH

Post: बीपीएससी से नियुक्त महिला टीचर ने कर ली आत्महत्या

बीपीएससी से नियुक्त महिला टीचर ने कर ली आत्महत्या

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बीपीएससी से नियुक्त महिला टीचर ने फांसी आत्महत्या कर ली। शिक्षिका मधेपुरा जिले में पोस्टेड थी। शिक्षिका के खुदकुशी करने की खबर से शिक्षक महकमे में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मृतका अदिति सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी थी। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के साथ फ्लैट में एक और शिक्षिका रहती थी। उसने बताया है कि खुद को अकेला पाकर अदिति ने इस तरह यह कदम उठा लिया. मौत की असली वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के गम्हरिया में शिक्षिका अदिति सिंह चौहान ने खुदकुशी की है। वह अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी के रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीया पुत्री थी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका, मधेपुरा में पदस्थापित थी. 23 नवंबर 2023 को वो यहां ज्वाइन की थी। आत्महत्या की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
शिक्षिका अदिति सिंह चौहान दरभंगा की एक शिक्षिका के साथ किराये पर एक फ्लैट में रहती थी। इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थी। बुधवार को किसी काम से अदिति की सहेली मधेपुरा गयी थी। अदिति की फ्लैट पार्टनर ने बताया कि जब वो बुधवार शाम में करीब 5 बजे वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका. अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई मिली। वहीं अदिति के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दोनों भाई शव लेने पहुंचे है। अदिति के दो फोन बरामद हुए जिसकी बैट्री डिस्चार्ज मिली। मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है मधेपुरा पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Recent Post