जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बहाहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा बिनटोली के समीप यूपी बिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जाम क़र स्थानीय लोगों ने घंटों हंगामा किया। आरोप है की धनहा थाने कि पुलिस शराब माफिया व गांजा व बालू तस्करों से मिलकर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, ग्रामीणों का यह भी आरोप है शराब माफिया को छोड़कर कोलाई निषाद के बाइक कि डिग्गी में जबरदस्ती अवैध शराब रखकर फसाया जा रहा है, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कोलाई निषाद बिल्कुल निर्दोष है,धनहा थाना पुलिस कि कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे,लिहाजा इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुँचे तब जाकर धनहा थाना कि पुलिस के सहयोग से आक्रोषितों क़ो समझा बुझाकर हंगामा शांत करवाया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर नें आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। सड़क जाम के दौरान यूपी औऱ बिहार क़ो आने जाने वाले सैकड़ों वाहनों में सवार हजारों यात्रियों क़ो भारी दिक्कतें उठानी पड़ी ।बतादें कि उतर प्रदेश कि सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार अपराध औऱ भ्रष्टाचार चरम पर है लिहाजा लोग सड़कों पर उतर आये हैं यही वज़ह है कि इस थाना के पुलिस अधिकारी औऱ जवानों कि कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जा रहें हैं औऱ कोई आला अधिकारी इस पर बोलना नहीं चाहता है ।