AMIT LEKH

Post: कांग्रेस नेता की मांग पर राजरानी एक्सप्रेस का मिला ठहराव

कांग्रेस नेता की मांग पर राजरानी एक्सप्रेस का मिला ठहराव

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण झा की मांग पर राजरानी एक्सप्रेस का गढ़वआरी स्टेशन पर हुआ ठहराव

लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा बराबर मांग करते आए हैं कि राजरानी एक्सप्रेस का सहरसा के बदले गढ़वआरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दी जाए ताकि आम जनों को पटना आने जाने में ट्रेन का सुविधा मिल सके।

फोटो : संतोष कुमार

लेकिन काफी जिहाद के बाद रविवार को राजरानी एक्सप्रेस का ठहराव गढ़वआरी स्टेशन पर किया गया। राजरानी एक्सप्रेस ठहराव होने से वहां के जनता में काफी खुशी का माहौल देखा गया। लक्ष्मण झा कई बार रेल विभाग के पदाधिकारी से मिले और संसद से भी मिले। सांसद ने जब रेल मंत्री के पास यह मुद्दा रखा, तो कहा जाता था कि इतनी लंबी दूरी की ट्रेन में अतिरिक्त ठहराव की जरूरत नहीं है। लेकिन कांग्रेस नेता ने काफी संघर्ष किया। इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। राजरानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित होने के बाद, लक्ष्मण कुमार झा ने इसके लिए विभाग को धन्यवाद दिया और स्टेशन पर पहुंचकर लोगों के बीच मिठाई वितरण किया। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण झा ने बताया राजरानी को रोकने के लिए हमने काफी संघर्ष किया जो हमें आज प्राप्त हुआ।

Comments are closed.

Recent Post