AMIT LEKH

Post: बिजली करंट लगने से भैंस की मौत, वृद्ध गंभीर रूप से ज़ख़्मी

बिजली करंट लगने से भैंस की मौत, वृद्ध गंभीर रूप से ज़ख़्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

खेदन महाराज स्थान के समीप रविवार को ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में करंट आ रहा था

उसके समीप रखें तार में भी करंट प्रवाहित था, इसी दौरान वहां चर रही भैंस करंट की चपेट में आ गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के कसहा गांव वार्ड एक में खेदन महाराज स्थान के समीप रविवार को ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में करंट आ रहा था। उसके समीप रखें तार में भी करंट प्रवाहित था। इसी दौरान वहां चर रही भैंस करंट की चपेट में आ गई।

फोटो : संतोष कुमार

उसे बचाने में वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गए। जख्मी वृद्ध के दामाद अशोक कुमार यादव ने बताया कि उनके ससुर पैंसठ वर्षीय लक्ष्मण यादव भैंस चराने ले गए थे। इसी दौरान भैंस करंट की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। एक माह का धेनु भैंस थी। जबकि उसे बचाने गए लक्ष्मण यादव करंट से झुलस गए। उन्हें परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर तैनात डॉक्टर एरम जकी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post