AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण व पश्चिम चम्पारण के कई दर्जन गांवो में घुसा बाढ़ का पानी

पूर्वी चम्पारण व पश्चिम चम्पारण के कई दर्जन गांवो में घुसा बाढ़ का पानी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

उत्तर बिहार में बाढ़ से विकराल हुई स्थिति, आनन-फानन में पड़ोसी राज्यों से बुलाई गई एनडीआरएफ टीम 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नेपाल में हुई भारी बारिश से उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। बाढ़ के कारण उत्तर बिहार में कोसी-गंड़क व अन्य नदियों के सात तटबंध टूट गए हैं, जिससे लगभग पांच लाख लोग प्रभावित हुए है।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

12 जिलों के कई गांव के लोग बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे है। जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है। जिस सड़क पर कल तक गाड़ी चलती थी वहां अब नाव चल रहे है। सबसे खराब स्थिति दरभंगा जिले की हो गई है। दरभंगा में कोसी तटबंध टूटने से हाहाकार मचा हुआ है।तटबंध टूटने से प्रवेश प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

जलमग्न हुये गांव

बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पड़ोस राज्यों से एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। उत्तर बिहार के जिलों मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ की तीन टीम वाराणसी से एवं 03 टीम रांची से बुलाया है। एनडीआरएफ की छह टीमें बिहार पहुंच चुकी है। इसके अतिरिक्त बिहार मे पूर्व से एनडीआरएफ की 12 एवं एसडीआरएफ की 22 टीमे बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य मे लगी हुई है।
बता दें कि सीतामढ़ी, सुपौल,दरभंगा,बेतिया, मधुबनी, मोतिहारी कटिहार,गोपालगंज, सीवान,मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में बाढ का पानी लोगों के घरों में गुस गया है। लोग सुरक्षित स्थान पर घर बार छोड़ कर शरण ले रखे है। कई जगह तो लोग घर के छत पर समय काटने को मजबूर है। बगहा में चंपारण तटबंध टूट गया है। वहीं दरभंगा में कोसी तटबंध टूटने से हाहाकार मचा हुआ है।तटबंध टूटने से प्रवेश प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे लाखो की आबादी प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। बाढ़ के कारण लगभग पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं तो बाढ़ के पानी में कई घर बह गए हैं वहीं फसलें नष्ट हो गई है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी उन क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है जहां पहले से ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगातार बारिश से जल स्तर और बढ़ सकता है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ सकती है। वही पूर्वी चम्पारण जिला के सिकरहना अनुमंडल के कई गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है। वही गोविन्दगंज में बुढी गंडक का पानी संग्रामपुर,सरेया,पिपरा सहित कई गांवों में प्रवेश कर चुका है तो दुसरी ओर सिकरहना नदी का पानी सुगौली प्रखंड के दर्जनों गांवों थाना परिसर मे घुस चुका है।

Recent Post