AMIT LEKH

Post: गंडक नदी के जलस्तर में आई गिरावट कटाव का खतरा बढ़ा

गंडक नदी के जलस्तर में आई गिरावट कटाव का खतरा बढ़ा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वहीं, निचले इलाके में पानी उतरने के क्रम में कटाव का खतरा बढ़ने लगा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक नदी के जलस्तर में निरंतर गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ले रहे है। वहीं, निचले इलाके में पानी उतरने के क्रम में कटाव का खतरा बढ़ने लगा है। वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज कंट्रोलरूम के द्वारा गंडक बराज के फाटकों को आंशिक स्तर पर गिराया गया है। ताकि नहरों में डिमांड के अनुरूप पानी छोड़ा जा सके। गंडक बराज द्वारा प्रसारित आंकड़े बतातें हैं कि मंगलवार सुबह 9 बजे गंडक बराज से 1,41,300 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो सुबह 10 बजे 1,38,600 क्यूसेक पाने छोड़ा गया।वहीं मुख्य त्रिहुत नहर में 4600 सौ पानी छोड़ा जा रहा है। बतादें की गंडक नदी नदी की उफनती धारा के शांत होने से एक तरफ लोगों ने राहत महसूस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ गंडक बराज कंट्रोलरूम अभी भी हाई अलर्ट पर दिख रही है। जानकार बतातें हैं कि नदी का जब पानी उतरने लगता है तब कटाव तेजी से होने लगता है।अब देखना है कि जलसंसाधन विभाग के अधिकारी समेत प्रशासन इस तरह की चुनौतियों से कैसे निपटता है।

Leave a Reply

Recent Post