AMIT LEKH

Post: पूजाहां पटजिरवा स्थित राणहा ग्राम के पास नीतीश नगर में गंडक नदी का पीडी रिंग बांध एकाएक ध्वस्त

पूजाहां पटजिरवा स्थित राणहा ग्राम के पास नीतीश नगर में गंडक नदी का पीडी रिंग बांध एकाएक ध्वस्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

बैरिया प्रखंड के पूजाहां पटजिरवा स्थित राणहा ग्राम के पास नीतीश नगर में गंडक नदी का पीडी रिंग बांध एकाएक ध्वस्त हो गया

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार की काड़ी नजर और जिला प्रशासन की लगातार निगरानी के बावजूद आखिरकार सोमवार की मध्य रात्रि बैरिया प्रखंड के पूजाहां पटजिरवा स्थित राणहा ग्राम के पास नीतीश नगर में गंडक नदी का पीडी रिंग बांध एकाएक थ्वस्थ हो गया और रणहा गांव जलमग्न हो गया।

फोटो : मोहन सिंह

आसपास के गांव में सोते समय अफरा तफरी व कोहराम मच गई और ग्रामीण अपने बाल बच्चों एवं मवेसियो के साथ सुरक्षित एवं और उंच्चे स्थानों की और भागने लगे। पीडी रिंग बांध करीब 20 से 25 फीट पानी में बह गया है और कई गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है।

छाया : अमिट लेख

लेकिन समाचार लिखे जाने तक कहीं से भरी जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। ऐसे तो हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। इधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तथा बै‌रिया व श्रीनगर पुलिस दल बल के साथ बचाव राहत कार्य में जुट गयी है। वहीं सूचना पाकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने दलबल के साथ कटाव स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कड़ी चौकसी रखने का आदेश भी दिया।

Leave a Reply

Recent Post