AMIT LEKH

Post: टाटा टेक के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भवन का शिलान्यास किया

टाटा टेक के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भवन का शिलान्यास किया

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

प्रभारी प्राचार्य ई .रवि कुमार ने बताया की इस संस्थान में 4 व्यवसाय की प्रशिक्षण दिया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेतिया के प्रांगण में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत टाटा टेक के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भवन का शिलान्यास किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस शिलन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद डा.संजय जायसवाल, नौतन विधान सभा के विधायक नारायण साह,चनपटिया विधानसभा के विधायक उमाकांत सिंह, श्रम संसाधन विभाग के उपनिदेशक श्रीमति अमृता, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अजीत कुमार चौधरी,भवन निर्माण विभाग से कनीय अभियंता मनीष कुमार, अन्य गणमान्य अतिथि तथा संस्थान के प्रशिक्षणरत सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह आयोजनकर्ता महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ई.रवि कुमार थे। आज के इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के विद्युत व्यवसाय के अनुदेशक ई.सिकंदर प्रसाद/चंद्रा द्वारा किया गया वही कार्यक्रम के पूरी तैयारी संस्थान के मैथ अनुदेशक बिहारी लाल प्रसाद,मुख्य अनुदेशक अवधेश कुमार, श्रवण कुमार, मोहन प्रसाद कुशवाहा, मो.रहीम तथा अन्य सहयोगी कर्मचारी बब्लू कुमार, नवीन कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार तथा सुनील कुमार ने अपनी अहम योगदान दिए। भवन के शिलान्यास के पश्चात मुख्य अथिति डा. संजय जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहे की बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सरकार से हमेशा प्रयासरत रहेंगे। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ई .रवि कुमार ने बताया की इस संस्थान में 4 व्यवसाय की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे लगभग 160 बच्चियां प्रशिक्षणरत है। वही व्यवासाय अनुदेशक ई.सिकंदर प्रसाद/चंद्रा ने बताए की यह संस्थान 2016 स्थापित है। जिसमे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकड़ो बच्चियां रेलवे, बिहार पुलिस, एसएससी, एसएसबी, बैंकिंग सेक्टर तथा प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रही है तथा अनेकों बच्चियां आईटीआई के तहत लेटरल एंट्री से डिप्लोमा तथा इंजीनियरिंग कर रही है। संस्थान के मुख्य अनुदेशक श्री अवधेश कुमार तथा श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की बच्चियों के गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण कराने के लिए हमलोग सरकार द्वारा प्राप्त हर एक संस्थान के भरपूर उपयोग के लिए तत्पर है।

Comments are closed.

Recent Post