जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे दुर्गा पूजा 2024 के अवसर पर गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन अनुमंडल सभागार बगहा में किया गया। जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा, अंचल अधिकारी बगहा -01, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा -01 और 2, थाना अध्यक्ष पटखौली थानाध्यक्ष बगहा शांति समिति के सदस्य पूजा पंडाल आयोजक के साथ बैठक किया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निवेश दिया गया कि वे सभी पंडालों का अपने स्तर से भौतिक सत्यापन कर लेंगे की पंडाल के अंदर कोई भी नंगा विद्युत का तार ना रहे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में लाइट हेतु बल्ब की समुचित व्यवस्था करेंगे और सभी थानाध्यक्ष मेला के अवसर पर महिला पुलिस बल पंडाल के पास में विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। बगहा मीना बाजार जाने वाली सड़क को स्टेशन के पास से गुजरने वाली सड़क तक एवं मुंबई बाजार बगहा एक में रास्ता वन वे रहेगा। पंडाल आयोजन 20 -20 वोलेंटियर को पंडाल के इर्द-गिर्द में निश्चित पोशाक एवं पहचान पत्र के साथ रहेंगे जो मेला की भीड़-भाड़ की देखरेख करेंगे।