AMIT LEKH

Post: नितीश जी वादा पूरा करिये, जुमला नहीं बनने देगी : माले

नितीश जी वादा पूरा करिये, जुमला नहीं बनने देगी : माले

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

अंचल पदाधिकारी का महादलित विरोधी चेहरा मुसहर जाति को भी बना दिया अमीर : फरहान राजा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा माले हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत बेतिया सदर अंचल पर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष मजदूर किसान नौजवान पहुंचे।

फोटो : मोहन सिंह

प्रदर्शन में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि पिछले दिनों प्रदर्शन के माध्यम से हजारों की संख्या में गरीबों ने आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था।

छाया : अमिट लेख

अंचल कार्यालय द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के कार्यालय में बैठ कर सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को 120000 से अधिक का आय प्रमाण पत्र बना दिया गया है। जबकि 60000 बार्षिक बनना चाहिए, जिसके कारण जो सरकारी सहयोग मिलना है नहीं मिलेगा. यह अंचल प्रशासन का घोर लापरवाही है। इसे ठीक करते हुए पुनः सभी गरीबों को आय प्रमाण पत्र बनाने की मांग किया आगे कहा कि जो आज नया आवेदन पत्र आज दिया जा रहा है उसे भी 600000 से कम का आय प्रमाण पत्र बनाया जाए। युवा नेता ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार के घोषणा के मुताबिक गरीब परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान दिया जाना है यह वादा भी भी मोदी सरकार की तरह जुमला बनने पर नितीश कुमार लगे हुएं है। भाकपा माले जनता के आंदोलन के बल पर नितीश कुमार द्वारा किया गया वादा को जुमला नहीं बनने देगा। भाकपा माले नेता सुनील कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली कम्पनी के लूट का जरिया बन गया है, आम आदमी इस लूट से परेशान है। इस लिए स्मार्ट मीटर को जबरन नहीं लगाया जाए इस लूट और मनमानी पर रोक लगाई जाए। और दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों की भातिं बिहार में भी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाये। आगे कहा कि स्वयं सहायता समुहों द्वारा गरीबों को दिया जा रहा कर्ज आज गाँव के गरीबों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, अंग्रेजी जमाने से भी खतरनाक तरीके से पैसा वसुली किया जा रहा है, कई गरीब परीवार घर छोड़ कर कहीं चले गये हैं। स्वयं सहायता समुहों द्वारा किया जा रहा मनमानी पर रोक लगाई जाए और गरीबों पर जो कर्ज है सरकार से माफ़ करने की मांग किया। अंत में 9 सुत्री मांग पत्र दिया इस मौके पर ठाकुर पटेल, सुकई राम, प्रकाश माझी, हिरा माझी, सुधीश कुशवाहा, सुनील पासवान, रामचन्द्र यादव,आरीफ खां आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Recent Post