AMIT LEKH

Post: नगर में लगवाए सैरातों से वसूली के लिए निर्धारित दर का फ्लैक्सी बोर्ड : गरिमा

नगर में लगवाए सैरातों से वसूली के लिए निर्धारित दर का फ्लैक्सी बोर्ड : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

नगर निगम से एग्रीमेंट में दर्ज इस आदेश का अनुपालन पांच दिन में सुनिश्चित करने का आदेश

संवेदकों के साथ एग्रीमेंट में उल्लेखित शर्त के अनुपालन में वित्तीय वर्ष आधा से अधिक समय बीत जाने पर जताई नाराजगी

नगर आयुक्त को लिखे पत्र में जनता से बराबर इसकी शिकायत मिलने का उल्लेख कर दिया है त्वरित कार्रवाई का आदेश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सैरातों के संवेदकों के द्वारा कौड़ी/राजस्व वसूली के लिए निर्धारित दर का 10-10 फ्लैक्सी बोर्ड लगाने का एग्रीमेंट किया गया है। बावजूद इसके चालू वित्तीय वर्ष का आधा से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संवेदकों द्वारा अपने नाम के साथ वसूली दर का नोटिस या फ्लैक्सी बोर्ड अब तक नहीं लगवाया गया है। जबकि चालू वित्तीय वर्ष के लिए वसूली शुरू करने के पहले ही रेट लिस्ट लगवा लेने का एग्रीमेंट किया है। इसको लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को कड़ा पत्र लिखा है। अपने लिखे पत्र में श्रीमती सिकारिया ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि नगर निगम प्रशासन से आवंटित सभी सैरातों में कौड़ी/टैक्स वसूली के लिए निर्धारित सरकारी दर का दस दस फ्लैक्सी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दिया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सशक्त समिति के निर्देश पर इसका उल्लेख हर संवेदक के एग्रीमेंट पेपर में भी उल्लेखित है। बावजूद इसके नगर आयुक्त स्तर से भी अबतक इसकी अनदेखी की गई है। जबकि आए दिन संवेदकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली कराने की जान शिकायत आए दिन मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सैरात में निर्धारित वसूली दर और संवेदक के नाम का 10 बोर्ड लगाने के एग्रीमेंट का अनुपालन पांच दिनों के अंदर तत्काल प्रभाव और अचूक रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर द्वारा बताया गया कि बार बार सैरात की निर्धारित दर से अधिल वसूली की जन शिकायत भी लगातार मिल रही है जो नगर आयुक्त को सशक्त की बैठक एवं मेरे पत्र से भी अवगत कराया गया है, परन्तु अभी तक इसपर कोई ठोस करवाई नहीं हुई है।

Comments are closed.

Recent Post