बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल मैं पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिमी चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ में मछली लोक के पास ट्रक एवं टेंपो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए गए हैं। यह दुर्घटना करीब 3:00 बजे दिन की बताई जाती है। मरने वालों में उसी थाने के मनसा टोला निवासी टेंपो चालक मोहम्मद अरमान भी शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल मैं पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।