AMIT LEKH

Post: अवैध बालू खनन के विरुद्ध बेतिया पुलिस की कार्रवाई एक ट्रैक्टर को किया जब्त

अवैध बालू खनन के विरुद्ध बेतिया पुलिस की कार्रवाई एक ट्रैक्टर को किया जब्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पुलिस वाहन की रौशनी को देखते ही बालू कारोबारी अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 3 अक्टूबर की रात्रि गस्ती के क्रम गौनाहा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि गौनाहा थाना अंतर्गत गांगुली नदी में एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांगुली नदी में से बालू लदा हुआ एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर रजि ० अंकित नही, इंजन नं०- E-3301502, चेचिस नं० TO5-3271462 को जब्त किया गया। परन्तु, पुलिस वाहन की रौशनी को देखते ही बालू कारोबारी अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले। जप्त ट्रेक्टर के मालिक व चालक के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।”

Recent Post