AMIT LEKH

Post: बिजली का करंट लगने से चौदह बर्षीय बालक गंभीर

बिजली का करंट लगने से चौदह बर्षीय बालक गंभीर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी बालक की पहचान जरैला वार्ड नंबर ग्यारह निवासी जयकुमार यादव का चौदह वर्षीय पुत्र अभि कुमार के रूप में हुई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर ग्यारह में शनिवार को बिजली का करंट लगने के कारण से एक चौदह बर्षीय बालक झुलस कर गंभीर रूप स जख्मी हो गया। घटना के बाद जख्मी बालक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। जख्मी बालक की पहचान जरैला वार्ड नंबर ग्यारह निवासी जयकुमार यादव का चौदह वर्षीय पुत्र अभि कुमार के रूप में हुई है। घटना के सन्दर्भ में परिजनों ने बताया कि घर के आगे नंगा तार गिरा हुआ था। अचानक बालक का पैर बिजली के तार पर पड़ गया। जिसके बाद वह करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद रहे लोगों ने बचाकर घर पहुंचाया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।

Recent Post