बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
विधायक ने एमजी पटेल नेशनल अवार्ड से सम्मानित होकर आए बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव सह जिलाध्यक्ष मोo फिरोज आलम को भी बधाई दिया और सम्मानित किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 6 अक्टूबर 2024 को बेतिया के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रोग्रेसिव प्रतियोगिता सेन्टर ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को सम्मानित समारोह का आयोजन किया। संस्था के सफल छात्रों ने अपने शिक्षक सुभाष चंद्र कुशवाहा को भी सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सिकटा विधायक कामरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सुभाष सर को अपार सफलता दिखाकर चंपारण की ऐतिहासिक धरती को बहुत ही गर्वानित किया है। जिसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सिकटा विधायक गुप्ता ने सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। विधायक ने एमजी पटेल नेशनल अवार्ड से सम्मानित होकर आए बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव सह जिलाध्यक्ष मोo फिरोज आलम को भी बधाई दिया और सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह को संबोधित कर ते हुए मोo फिरोज आलम ने कहा कि मुझे एमजी पटेल अवार्ड जो मिला है मैं अपने गुरु श्री कुशवाहा सर को समर्पित करता हूं। क्योंकि, आज मैं जिस मुकाम को हासिल किया हूं उसका पूरा श्रेय हमारे सुभाष सर को जाता है। मैं, तो एक के मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चला रहा था। लेकिन सर के मार्गदर्शन से और मेरी प्रयास से मेरी जिंदगी बदल गई। मंच का संचालन कर रहे गजेंद्र दास ने कहा कि सर के सानिध्य में आते ही मैं धन्य हो गया। इसके बदौलत मै प्राथमिक शिक्षक बहाली से लेकर के प्लस टू शिक्षक बहाली तक का मैने तय किया और सफलतापूर्वक बीएससी एग्जाम पास कर यह मुकाम हासिल किया। इस संस्था का मैं कर्जदार हूं। इस संस्थान का सबसे कम उम्र मे विशाल कुमार ने बीएससी पास करके शिक्षण संस्थान का मान सम्मान बढ़ाया है। इस सम्मान समारोह में नवीन कुमार सागर कुमार शकुंतला देवी श्वेता भारती अनुपम कुमारी सतीश कुमार विपिन कुमार रवि कुमार बलिराम कुमार सौरभ कुमार विशाल कुमार संदेश कुमार दीपक कुमार राधेश्याम कुमार यादव सहित अन्य सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे