AMIT LEKH

Post: वन्य जीव संरक्षण सप्ताह दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को कराया गया वीटीआर का भ्रमण

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को कराया गया वीटीआर का भ्रमण

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ साथ वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के प्रशिक्षु डीएफओ, रेंजर, वनपाल, वनरक्षी इत्यादि मौजूद थे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय के तहत वन जीव सप्ताह के आखिरी दिवस के दिन आज वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के बैनर तले विद्यार्थियों को एक दिवसीय नेचर ट्रिप, जंगल सफारी व पर्यावरण गोष्ठी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त मिला। जिसमें कक्षा अष्टम व नवम के छात्र एवं छात्राओं ने बड़े ही दिलचस्पी से भाग लिया।

जंगल भ्रमण करते स्कूली छात्र छात्राएं

गोष्ठी के दौरान सभी विद्यार्थियों ने नेचर गाइड से अपने अपने प्रश्नों को पूछा और प्रकृति को समझने का प्रयास किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ साथ वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के प्रशिक्षु डीएफओ, रेंजर, वनपाल, वनरक्षी इत्यादि मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को जंगल सफारी कराके किया गया। बतादें की वन विभाग इस अवसर को जागरुकता के रूप तरह तरह के इवेंट्स के जरिये वन जीव संरक्षण का संदेश दे रही है।

Recent Post