बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का होगा आयोजन
22 अक्टूबर से 23 नवंबर तक विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/रेफरल अस्पतालों में आयोजित होगा विशेष शिविर
विशेष शिविर में ही सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेंगे दिव्यांगजन
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के प्रत्येक दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) प्रदान किया जाना है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु यूडीआईडी एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है। सरकार द्वारा लगातार यूडीआईडी बनाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद अभी भी जिले के 40 प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है, जिससे वे सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित है। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने संबंधित अधिकारियों को यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगजनों को विशेष शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में 22 अक्टूबर से यूडीआईडी कार्ड के लिए सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा रेफेरल अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन कर शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाय। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पश्चिम चम्पारण, श्री ब्रजभूषण ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा विशेष शिविर के लिए दिव्यांगता परीक्षण दल का गठन किया गया है। जिसमें संबंधित प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में दो चिकित्सक, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एक सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में ही दिव्यांगजनों के लिए प्रयुक्त सहायक उपकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने में सहूलियत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विशेष शिविर के पश्चात् भी इसी दिव्यांगता परीक्षण दल द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम गुरूवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य कराने हेतु सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण को निर्देशित किया है।विशेष शिविर आयोजन के अनुश्रवन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सहायक निदेशक एव सिविल सर्जन की सदस्यता एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। शिविर के सफल संचालन के लिए प्रखण्ड स्तर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही दिव्यांगता परीक्षण दल के लिए सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नियंत्री पदाधिकारी नामित किया गया है। सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पश्चिम चम्पारण ने बताया कि 22 अक्टूबर को बेतिया में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 23 अक्टूबर को नौतन, 24 अक्टूबर को बैरिया, 25 अक्टूबर को मझौलिया, 26 अक्टूबर को चनपटिया, 28 अक्टूबर को योगापट्टी, 11 नवंबर को गौनाहा, 12 नवंबर को नरकटियागंज, 13 नवंबर को लौरिया, 14 नवंबर को सिकटा, 15 नवंबर को मैनाटांड़, 16 नवंबर को बगहा-01, 18 नवंबर को बगहा-02, 19 नवंबर को रामनगर, 20 नवंबर को मधुबनी, 21 नवंबर को भितहां, 22 नवंबर को पिपरासी एवं 23 नवंबर 2024 को ठकराहां प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/रेफरल अस्पताल में यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।