AMIT LEKH

Post: जदयू कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के मजबूती पर चर्चा

जदयू कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के मजबूती पर चर्चा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गौनाहा प्रखंड जदयू कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में जदयू संगठन को मजबूत करना तथा बूथ स्तर तक कमेटी का गठन करना है।इस अवसर पर रामनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राज किशोर ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तथा प्रखंड स्तर तक जदयू संगठन को मजबूत करना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा। इसके लिए संगठन को मजबूत करना होगा। इसके लिए जरूरी है अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करना। बैठक को संबोधित करने वाले वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष सूरज सहनी, नौशाद आलम, संजय निषाद भागीरथी राम , कुंदन पटवारी, सुषमा देवी, दिनेश्वर यादव, रामराज महतो राजेंद्र बैठा, ओवरसीयर यादव, सुजीत चौधरी, विकास यादव , शिवजी प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर चौबे आदि शामिल थे।

Recent Post