AMIT LEKH

Post: बेउर जेल अधीक्षक पर गिराया इओयू ने गाज

बेउर जेल अधीक्षक पर गिराया इओयू ने गाज

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

धन कुबेर निकला बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार, ईओयू ने काला कारनामा किया उजागर, करोड़ों की सम्पत्ति के कागजात और जेवरात किया जब्त

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना के कारा अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की गयी। जिसमें आर्थिक अपराधी इकाई ने कई कागजात और सामान बरामद किया है। दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को यह सूचना प्राप्त हुई कि विधु कुमार, कारा अधीक्षक आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना के द्वारा कारा में बंद सामान्य बंदियों का शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न कराकर पैसे की उगाही की जा रही है। साथ ही जेल में बंद दबंग बंदियों को अनुचित सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में उनसे भी अवैध उगाही की जा रही है। लोक सेवक होते हुए विधु कुमार द्वारा इस माध्यम से अपने पूर्व के पदस्थापनों में भी अवैध रूप से काफी धनार्जन किया गया है और इस कार्य में इनके परिवार के कई सदस्य/मित्र के अलावा विश्वसनीय अधीनस्थ कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार शामिल है। लोक सेवक के रूप में रहते हुए भ्रष्ट आचरण से लोक सेवक काल (सेवा काल) में ज्ञात / वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धनार्जन कर पटना, मोतिहारी एवं अन्य स्थानों पर मॉ-पिता, पत्नी एवं स्वयं के नाम पर कई अचल संपत्ति खरीदा है। साथ ही अपनी माँ एवं पत्नी के नाम पर विभिन्न शैल कंपनी बनाकर अकूत सम्पत्ति बनाई है, जिससे मनी लाउड्रिंग (धनशोधन) कर काले धन को सफेद बनाया जा सके। धनशोधन के इस कार्य में इनके नजदीकी मित्र नीरज कुमार सिंह एवं इनके CA कमल मशकरा की अहम् भूमिका पाई गयी है। इस सूचना का सत्यापन गोपनीय तौर पर किया गया, जिसमें पाया गया कि विधु कुमार के द्वारा ज्ञात वैद्य आय के स्त्रोत से 146 % अधिक अप्रत्यानुपातिक सम्पत्ति अर्जित की गई है, जिस संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/2025, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया। दिनांक 04.01.2025 को अहले सुबह से आर्थिक अपराध इकाई के कुल 08 टीम द्वारा आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना के कारा अधीक्षक विधु कुमार के पटना स्थित कार्यालय सहित सरकारी आवास, ग्राम विशनपुरा स्थित पैतृक आवास, दानापुर सगुना मोड़ स्थित मकान, किराये पर लिया गया आरा गार्डन रेसीडेन्सी स्थित फ्लैट, विधु कुमार के सरकारी आवास में स्थित कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार का कमरा, मोतिहारी जिला के पतौरा स्थित विधु कुमार के धनशोधन के सहयोगी नीरज कुमार सिंह एवं रक्सौल में विधु कुमार के CA कमल मशकरा के आवास / कार्यालय में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बेउर जेल के कार्यालय से माँ विन्ध्यवासनी ट्रेडिंग, छतौनी, मोतिहारी का बैंक स्टेटमेंट, उषा इण्डस्ट्रीज बसवरिया, मोतिहारी का बलैंक टैक्स इनभॉवाइस विधु कुमार पर पूर्व के दिनों में लगाये गये आरोपों से संबंधित 03 आवेदन पत्र, जिसमें विधु कुमार के विरुद्ध अवैध कार्यों से धनार्जन का आरोप है। सीम कार्ड-01 और पेन ड्राईव-01 बरामद किया है।

Leave a Reply

Recent Post