बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
बेतिया पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर – 9546434879 एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के मोबाइल नंबर-9431822986 पर उक्त पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध सूचित करें आपके द्वारा दी गई सूचना एवं आपकी पहचान को गोपनीय रखी जाएगी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अब खैर नहीं है किसी भी काम में रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मियों की। पुलिस की मनमानी रिश्वतखोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने एक फरमान जारी कर आम जनों से अपील किया है।
उन्होंने कहा है कि आमजन से अपील किया जाता है कि बेतिया जिला अंतर्गत किसी भी पुलिस थाना में पदाधिकारी / पुलिस कर्मी के द्वारा FIR / सनहा / पासपोर्ट वेरीफिकेशन एवं अन्य कार्य हेतु पैसे की मांग की जाती है तो तुरंत बेतिया पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर – 9546434879 एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया के मोबाइल नंबर-9431822986 पर उक्त पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध सूचित करें आपके द्वारा दी गई सूचना एवं आपकी पहचान को गोपनीय रखी जाएगी।