AMIT LEKH

Post: बैरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बैरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

अधिकारियों के एक माह में कमियों को सुधारने के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना-प्रदर्शन : भाकपा-माले

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया प्रखंड व अंचल कर्मियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध गुरूवार से अनिश्चित कालीन धरना-प्रर्द्शन मे भाकपा-माले के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर गुस्से का इजहार किया तथा कहा जनता के साथ लुट पर चुप नहीं बैठेंगे परिणाम चाहे जो भी हो।

फोटो : मोहन सिंह

उक्त बाते भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा। मुखिया महासंघ बैरिया के अध्यक्ष और भाकपा-माले नेता नवीन मुखिया ने कहा बैरिया में प्रखंड, अंचल, मनरेगा, बिजली,आंगनबाड़ी, लेबर इंस्पेक्टर, सप्लाई, इफको, बिजली, एफसीआई के गोदाम प्रबंधक,आंगन बड़ी कार्यालय व कृषि कार्यालय आदि कार्यालय के अधिकारियों,कर्मियों के भ्रष्टाचार, मनमानी व जनता को लूटने के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा की जब तक जनता की समस्याओं का निजात नही मिल जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार में तब्दील हो गई है। इस सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गये है ऐसे में संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए भारी तादाद मे लोग प्रदर्शन मे भाग लिए है। प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष मे प्रतिनिधि मंडल से वार्ता जिसमें एक माह मे समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। कार्यक्रम मे माले नेताओ जोखू चौधरी, ठाकुर साह, मोजम्मिल हुसैन,मंगल चौधरी, कैलाश चौधरी, हेमंत साह ,राज किशोर पटेल, बिनोद कुशवाहा, सुरेंद्र साह,अशोक प्रसाद,आशा राम आदि ने अपनी अपनी बात रखी।

Comments are closed.

Recent Post