



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
शांति समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराने का अनुरोध
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज होली एवं रमजान त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत् एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

इसके साथ ही संबंधित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।