AMIT LEKH

Post: नीतीश कुमार को हटाने की बीजेपी ने कर ली फुलप्रूफ तैयारी ?

नीतीश कुमार को हटाने की बीजेपी ने कर ली फुलप्रूफ तैयारी ?

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

बिहार विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व कार्ड खेलेगी भाजपा, सीएम

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए भले ही अपनी एकजुटता की बातें कर रहा हो, लेकिन, भीतरखाने एक दूसरे को सेट का खेल खेलने का संकेत भी मिलता रहता है। हाल के समय में भाजपा के शीर्ष नेताओं के कई ऐसे बयान भी रहे हैं जिसमें सीधे तौर पर नीतीश कुमार की नीतियों से अलग मुद्दे पर चुनाव लड़ने और सीएम फेस के रूप में भाजपा के नेता को आगे करने की बातें सामने आई है। ऐसे भी राजनीति में कोई भी बयान बिना किसी रणनीति के नहीं दिया जाता है। वह भी जब चुनावी साल हो तो कुछ भी बोलने का बड़ा दूरगामी असर पड़ता है। भाजपा पहली बार बिहार में अपने सिद्धांतों पर सियासत करने का संकेत दे रही है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की जगह मुख्यमंत्री का विकल्प भी बताया जाने लगा है, ऐसे में यह भाजपा और जदयू के बीच दूरियों को बढ़ाने वाला हो सकता है।
मार्च में बिहार दिवस का आयोजन मध्य प्रदेश में किया गया। भोपाल में आयोजित स्नेह मिलन सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संकेत दिया कि इस बार बिहार में भाजपा मंदिर और हिंदुवाद के मुद्दे पर चुनाव में उतर सकती है। उन्होंने हा था कि जब सोमनाथ मंदिर बनकर तैयार हुआ था तब उदघाटन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बुलाया था लेकिन, तब नेहरू ने विरोध किया था और उद्घाटन में शामिल नहीं हुए थे लेकिन, उस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि मैं आउंगा और उन्होंने मंदिर का समर्थन किया था। उसी दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा इस मुद्दे को बिहार चुनाव में तेजी से उठाएगी। ऐसे में जहां अब तक नीतीश कुमार ने बिहार में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर कभी भी चुनाव को हावी होने नहीं दिया है उसके बाद भी खुलकर मंदिर के मुद्दे को उठाने का मोहन यादव का बयान भी एक रणनीति का हिस्सा ही माना जा रहा है।

हिंदूवादी राजनीति का एक बड़ा संकेत भाजपा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर भी दिया। वक्फ बिल को लेकर राजद पर हमला बोलते हुए बिहार भाजपा के ट्विटर पर की गई एक पोस्ट में लिखा गया ‘तुष्टीकरण में अंधा लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी!’ आगे लिखा गया है. क्या बिहार कभी ये भूल पाएगा? हिन्दू विरोध- लालू ने महाकुंभ को ‘फालतू’ कह कर सनातन का अपमान किया था। वहीं तेजस्वी पर हमला बोलते हुए लिखा- तुष्टीकरण- लालू के लाल ने सरकार बनने पर वक्फ बिल को ‘कूड़ेदान’ में डालने की धमकी दी थी। जो विपक्ष में रह कर रहे अपमान उनके सत्ता पाते ही क्या होगा अंजाम ? भाजपा का यह ट्वीट हिंदुओं को जागरूक करने के एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। यानी इसे हिंदूवादी राजनीति का संकेत माना जा रहा है।

Leave a Reply

Recent Post