



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पुलिस अधीक्षक, बेतिया एवं बगहा से अनुरोध किया गया है कि देनदारों के विरूद्ध जारी बॉडी वारंट के निष्पादन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करेंगे
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नीलाम पत्र वाद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रूख अख्तियार किया गया है। नीलाम पत्र से संबंधित वादों के निष्पादन को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को नीलाम पत्र वाद से संबंधित नीलाम देनदार के विरूद्ध 112 बॉडी वारंट जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार देनदारों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। आज बेतिया पुलिस जिला के 96 एवं बगहा पुलिस जिला के 16, कुल-112 देनदारों के विरूद्ध बॉडी वारंट जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, बेतिया एवं बगहा से अनुरोध किया गया है कि देनदारों के विरूद्ध जारी बॉडी वारंट के निष्पादन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करेंगे।