



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
यहां होगा कांटे का त्रिकोणात्मक संघर्ष
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में आगामी 28 जून को पार्षद उप चुनाव होना सुनिश्चित है। वार्ड नंबर 14 के तत्कालीन वार्ड पार्षद सुनैना देवी के मृत्यु के बाद खाली हो गया था। बताते चले कि इस वार्ड में सुनैना देवी के पुत्र कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता दो बार वार्ड पार्षद रह चुके हैं और रिंकी गुप्ता की मां सुनैना देवी दूसरी बार वार्ड पार्षद चुनी गई थी, जिनके मरनोपरांत यह सीट खाली हो गया था। वार्ड नंबर 14 में कुल मतदाताओं की संख्या 5160 है और यह सीट अति पिछड़ा महिला सीट आरक्षित है। इस बार वार्ड नंबर 14 के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसमें सुनैना देवी के पतोहु कल्याणी गुप्ता, उर्मिला देवी जो पूर्व मैं भी एक बार वार्ड पार्षद रह चुकी है और उनके पुत्र पुरोहित कुमार उर्फ बंटी भी एक बार वार्ड पार्षद रह चुके हैं एवं ज्योति गुप्ता पति विमल गुप्ता चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं। तीनों उम्मीदवारों में ज्योति गुप्ता एक पढ़ी-लिखी महिला है । तीनों प्रत्याशियों उर्मिला देवी, कल्याणी गुप्ता एवं ज्योति गुप्ता ने चुनाव मैदान में अपना-अपना विषात बिछाना शुरू कर दिया है और जीत सुरक्षित करने के लिए मतदाताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। यहां तीनों प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है और यहां कांटे की टक्कर सुनिश्चित दिखाई दे रहा है। इस क्षेत्र में भ्रमण करने से यह बात सामने आई है कि यहां के मतदाता इस बार बदलाव
के मूड में हैं। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है यह समय ही बताएगा।