AMIT LEKH

Post: लापरवाही के मामले में सिरसिया थाना अध्यक्ष निलंबित

लापरवाही के मामले में सिरसिया थाना अध्यक्ष निलंबित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा सिरसिया थाना के थानाध्यक्ष की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 21 जून 25 को चनपटिया थाना के चुहड़ी गांव के निवासी नंदू राम का लड़का दीपू कुमार एवं अखिलेश कुमार पिता जोगेंद्र शाह दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेतिया से चुहड़ी जा रहे थे।

घटना को सुलझाने में वरीय पुलिस पदाधिकारियों को संभालना पड़ा मोर्चा..

जैसे ही दोनों आजाद चौक पर पहुंचे तथा अपने घर की ओर मुड़ने के क्रम में पीछे से तेज गति से आता हुआ दूसरा मोटरसाइकिल सवार द्वारा धक्का मार दिया गया। जिसमें चुहड़ी निवासी दीपू कुमार एवं अखिलेश शाह जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को सिरसिया थाने के डायल 112 पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर ज़ख्मी दीपु कुमार को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में दिनांक 24. 06.2025 को दीपु कुमार की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा आज शव को सिरसिया थाने में रखकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का नियंत्रण किया गया तथा मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा सिरसिया थाना के थानाध्यक्ष की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post
12:07