



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एक ही मजदूर को रिंग बांध मरमती और पईन सफाई योजना में दिखाकर बनाई जा रही फर्जी हाजरी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत में मनरेगा योजना में 3 अलग अलग योजनाओं में 1 ही मजदूरों वाली फोटो को एनएमएमएस पर अपलोड कर हाजरी बनाई जा रही है।

बताया जाता है कि दिनाँक 26/6/25 को भी एनएमएमएस पर अपलोड फोटो में जो मजदूरों वाली फोटो महनवा सिवान से बीरबल यादव घर तक रिंग बांध मरमती कार्य योजना में लगाई गई है, वही मजदूरों वाली फोटो दूसरी योजना ठग यादव के घर से मलख यादव के घर तक रिंग बांध मरमती योजना तथा तीसरी योजना महनवा सिवान से रामरेखा राय के खेत तक पईन सफाई योजना में भी लगाई गई है। एनएनएमएस पर सैकड़ों से ज्यादा मजदूरों की फर्जी हाजरी चल रही है। यानी एनएमएमएस पर अपलोड फोटो के अनुसार एक ही मजदूर 3 अलग अलग योजनाओं में एक ही समय काम कर रहे है।

वही ग्रामीण सूत्रों के अनुसार तीनो योजनाओं में फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। वही ग्रामीण सूत्र बतातें है कि पंचायत में मनरेगा योजना से लगभग आधा दर्जन कार्य मे सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजरी बन रही है।वही ग्रामीण सूत्र बताते है की मोरेगाकर्मी की जानकारी में ही फर्जी हाजरी बनाई जा रही है।