AMIT LEKH

Post: शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी गंभीर

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी गंभीर

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शिक्षक संगठनों संग जिला पदाधिकारी की बैठक सम्पन्न

डीएम धर्मेन्द्र कुमार बोले-शिक्षकों की जायज मांगों का होगा नियमानुसार समाधान

वेतन, अवकाश और नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

शिक्षक प्रतिनिधियों ने स-समय वेतन भुगतान पर जताया आभार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के सभी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि (अध्यक्ष/महासचिव), प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी।

फोटो : अमिट लेख

इस बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान, अनुकम्पा पर नियुक्ति, मातृत्व अवकाश का उपभोग करने वाले शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान, एसीपी/एमएसीपी लाभ, चिकित्सावकाश, अर्जितावकाश एवं बकाया वेतन भुगतान से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा विशिष्ट शिक्षकों का सशर्त वेतन निर्धारण, पूर्व में कतिपय कारणों से शिक्षकों के स्थगित वेतन चालू करने, शिक्षकों के वेतन ई.पी.एफ. मद में कटौती की गई राशि का अद्यतन किया जाना, शिक्षक स्थानान्तरण एवं सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर बकाया वेतन का भुगतान इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त सभी मुद्दों पर विभागीय नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, प० चम्पारण को दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि प्रत्येक माह शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षकों की समस्या एवं उसका निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने शिक्षक प्रतिनिधियों से कहा कि आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में आप सभी का स्वागत है। शिक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और शिक्षकों के बिना शिक्षा व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा सकती। आप सभी समाज के निर्माणकर्ता हैं और भविष्य की पीढ़ियों को दिशा देने का कार्य करते हैं।मुझे यह जानकर संतोष है कि वर्तमान में अधिकांश शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान मिल रहा है तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। फिर भी जो लंबित मुद्दे हैं जैसे कि अनुकम्पा पर नियुक्ति, अवकाश के दौरान वेतन भुगतान, एसीपी/एमएसीपी का लाभ, बकाया वेतन, स्थानांतरण एवं अन्य प्रशासनिक विषय इन सभी का नियमानुसार समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक माह शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी, ताकि आपके सुझाव और समस्याएँ सीधे सामने आ सकें और उनका समाधान शीघ्र किया जा सके। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि धैर्य रखें, प्रशासन आपकी हर जायज़ मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। आप समाज और बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। शिक्षकों की भूमिका जितनी सशक्त होगी, जिले की शिक्षा व्यवस्था उतनी ही मजबूत बनेगी। आप सभी का सहयोग और धैर्य प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन हमेशा शिक्षकों के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा।शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान हो रहा है। शिक्षकों की समस्याओं को सुना जा रहा है और निराकरण कराया जा रहा है, जो अत्यंत ही सराहनीय है। प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु शिक्षकों द्वारा हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रविन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष/महासचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post