AMIT LEKH

Post: बगहा में यूरिया खद की मांग कर रहे किसानों पत्रकारों पर लाठी चार्च की घटना जन विरोधी : भाकपा (माले)

बगहा में यूरिया खद की मांग कर रहे किसानों पत्रकारों पर लाठी चार्च की घटना जन विरोधी : भाकपा (माले)

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

किसानों-पत्रकारों पर हुये मुकदमें वापस ले सरकार- भाकपा माले

सरकार से मांगने का नहीं सरकार को हटाने का वक्त विधायक

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। उपर्युक्त बात बगहा के किसानों पर लाठी चार्ज की घटना पर भाकपा माले, सिकटा विधायक और इंसाफ मंच के फरहान रजा ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर कही है। पुरी तरह खेती को बर्बाद कर दिया है।

सिकटा विधायक ने घटना की निंदा की

किसान जब खाद की मांग करते है, तब उनपर सरकार लाठिया चलाती है। ऐसी सरकार की क्या जरूरत है। बगहा में युरिया खाद की मांग कर रहें किसानों पर लाठी चार्ज की घटना पूरी तरह निन्दनीय है। इस क्रम में किसानों और पत्रकारों पर झूठे मुकदमें करना लोकतंत्र और संविधान का माखौल उड़ाना है। किसानों और पत्रकारों पर हुए मुकदमें को माले विधायक ने किसानों को संघर्ष का आवाहन करते हुए कहा कि अभी का समय सरकार से कुछ मांग करने का नहीं बलकि सरकार को बदलने के लिए संघर्ष का समय है। किसान भाई आगे बढ़े थे

Comments are closed.

Recent Post