AMIT LEKH

Post: सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो वायरल होने पर बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो वायरल होने पर बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

वायरल फोटो जितेंद्र यादव के झुमका फॉर्म हाउस में उनके लाइसेंसी राइफल के साथ खींच कर सोशल मीडिया पर डाला था, जो तेजी से वायरल होने लगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 18 अगस्त 25 को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का रायफल लिए हुआ फोटो वायरल हुआ। वायरलफोटो का सत्यापन ईनरवा थानाध्यक्ष द्वारा कराया गया। वायरलफोटो में रायफल के साथ दिख रहे व्यक्ति का पहचान वेद प्रकाश कुमार पिता बिन्दा प्रसाद ग्राम बिंदा चौक पिपरा थाना भंगहा जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के रूप में हुआ।

फाइल फोटो :

वेद प्रकाश कुमार ने पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर बताये कि वायरल फोटो इन्हीं का है एवं फोटो में दिख रहा रायफल जीतेन्द्र यादव पिता हरेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम ननकार मोतिहारी थाना शिकारपुर का लाइसेंसी राइफल है। वायरल फोटो जितेंद्र यादव के झुमका फॉर्म हाउस में उनके लाइसेंसी राइफल के साथ खींच कर सोशल मीडिया पर डाला था, जो तेजी से वायरल होने लगा। आग्नेयास्त्र के साथ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक संज्ञेय अपराध है अतः इस अपराध में ईनरवा थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरामद :
1. एक एन. पी.बोर राइफल
2. जिन्दा गोली सात

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था साधारण मे सर्वोत्कृष्ठ के लिए सदैव तत्पर”

Comments are closed.

Recent Post