AMIT LEKH

Post: सतत् जीविकोपार्जन लाभार्थी दीदियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

सतत् जीविकोपार्जन लाभार्थी दीदियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

जीविका संकुल संघ के एंकर पर्सन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, दीदियों को देंगे स्वास्थ्य, पोषण एवं -स्वच्छता की सीख

गरीबी के दुष्चक्र से मुक्ति का मंत्र: सतत् जीविकोपार्जन योजना में स्वास्थ्य व स्वच्छता पर फोकस

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिले के संकुल संघ के एंकर पर्सन का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल नील गंगा बेतिया में बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधक, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता सतीश कुमार ने कहा कि एंकर पर्सन को पहले गैर-संचारी बीमारियों से बचाव, सुरक्षित पेयजल और साफ-सफाई जैसे बुनियादी विषयों पर जानकारी दी गई है।

फोटो : अमिट लेख

उन्होंने बताया कि यदि दीदियाँ इन छोटी-छोटी आदतों को अपने जीवन में शामिल कर लें, तो अनावश्यक बीमारी और खर्च से बचा जा सकता है और गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकला जा सकता है। साथ ही, बीमार पड़ने की स्थिति में आयुष्मान कार्ड से सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज की सुविधा भी उन्हें उपलब्ध है। कार्यक्रम में सतत् जीविकोपार्जन योजना के नोडल पर्सन सुबित कुमार ने कहा कि योजना की लाभार्थी दीदियों को स्वावलंबी बनाने में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता बेहद महत्वपूर्ण आयाम हैं। प्रशिक्षित एंकर पर्सन आगे जाकर अपने-अपने क्षेत्रों की दीदियों को इन विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँच सके। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. निखिल ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में वर्तमान में 5950 सतत् जीविकोपार्जन लाभार्थी दीदियाँ स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर हैं। ग्रेजुएशन के नए सूचकांकों के आधार पर इन दीदियों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Recent Post