AMIT LEKH

Post: ब्रम्हकुमारी संस्थान का देशभर में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

ब्रम्हकुमारी संस्थान का देशभर में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

प्रभु उपवन भवन और होटल रिद्धि सिद्धि में दो दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर 23और 25 अगस्त को

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त ( विश्व बंधुत्व दिवस ) के अवसर पर संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। इन्हीं शिविरों की श्रृंखला में बेतिया स्थित प्रभु उपवन भवन ओम शांति नगर (संत घाट ), सेवा केंद्र पर भी 23 अगस्त को और होटल रिद्धि सिद्धि (सुप्रिया रोड) को 25 अगस्त प्रातः 10:30 बजे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत देशभर के छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों से एक लाख यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य है। ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने बताया कि बेतिया के रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा जी एम सी एच हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त करेगा। सुपरिटेंडेंट डॉ सुधा भारती जी ने जी एम सी एच हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। संस्था की तरफ से पूरे शहर में जोर सोर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है 40 बार रक्तदान कर चुके और हर 6 मास पर देने का संकल्प अजय केशान और एसएसबी कैंप नरकटियागंज के कमांडेड बलवंत सिंह नागी रक्तदान करने की प्रेरणा देते हुए और अपने अनुभव साझा किये।

Comments are closed.

Recent Post