छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सेवा से सुरक्षा तक: सोनपुर मेला में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण का बेहतरीन मॉक ड्रिल, हेल्प कैंप और जागरूकता रैली का प्रदर्शन
रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य सिर्फ सहायता करना नहीं, बल्कि समाज को तैयार व जागरूक बनाना भी है : डॉ. हरेंद्र सिंह
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा/सोनपुर, (सारण)। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला इस वर्ष एक विशेष कारण से चर्चा में है, रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की सराहनीय सक्रियता और सेवा भावना।

पिछले एक महीने से संगठन द्वारा मेले में आपदा प्रबंधन शिविर व प्राथमिक उपचार सहायता केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को त्वरित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।
आपदा प्रबंधन पर प्रभावशाली मॉक ड्रिल :
रेड क्रॉस टीम ने आपदा की स्थिति में राहत कार्यों और प्राथमिक उपचार की प्रक्रियाओं को दर्शाने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का भव्य प्रदर्शन किया।

इस दौरान टीम के सदस्यों ने घायल व्यक्ति की सुरक्षित निकासी, सीपीआर, बेहोशी में प्राथमिक इलाज व आपात प्रतिक्रिया तकनीकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपस्थित दर्शकों ने टीम की तत्परता, अनुशासन व सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा की।
जागरूकता रैली बनी मुख्य आकर्षण :
रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के बैनर तले सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा की बैंड पार्टी एवं विद्यार्थियों द्वारा मेले में शानदार जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर प्रीतीश कुमार ने रवाना किया। रैली में पहले सुरक्षा, फिर यात्रा, आपदा में राहत, प्राथमिक उपचार जीवन रक्षक कौशल जैसे प्रेरक संदेशों ने लोगों को सुरक्षित रहने व जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी सह जिला प्रतिनिधि सारण डॉ. हरेंद्र सिंह, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल कुमार, एसडीआरएफ सब-इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार, सिविल डिफेंस टीम लीडर कुंदन कुमार, रेड क्रॉस सारण के सदस्य उमाशंकर गिरि, अमन राज सहित अनेक समर्पित स्वयंसेवक मौजूद रहे। बताया गया है कि स्वयंसेवक मनीष गुप्ता, सोनू कुमार, विवेक कुमार, संजय पासवान, सचिन कुमार, रौशन कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार दुबे आदि मेले में घायल व्यक्तियों की सहायता, बेहोशी, साँप काटने, भीड़ नियंत्रण, बुजुर्गों की मदद और दुर्घटना राहत कार्य में लगातार सक्रिय हैं। इसी दौरान सोनपुर में 120 छात्र-छात्राओं को जूनियर एवं युवा रेड क्रॉस सदस्यता भी प्रदान की गई, ताकि भविष्य में वे समाज सेवा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपना प्रभावी योगदान दे सकें।
डॉ. हरेंद्र सिंह का प्रेरक संबोधन :
मॉक ड्रिल के बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि मेले में आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित अपने घर लौटे। जागरूकता और तैयारी ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, शिवशंकर कुमार, अभिनाश कुमार, शिक्षिका शारदा शर्मा, विद्योत्मा कुमारी तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के शिक्षक गौरव कुमार, प्रगति सिंह, संतोष कुमार सिंह, मिश्रा सर समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।








