AMIT LEKH

Post: शिक्षा ही बाल मजदूरी समाप्त करेगा : कलाम

शिक्षा ही बाल मजदूरी समाप्त करेगा : कलाम

फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी परिसर बानुछापर, बेतिया के सभागार मे बलमजदूरी /बालविवाह उन्मूलन के लिए मिडिया कर्मियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया

✍️  सह-संपादक

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। डब्ल्यूएनसीबी परियोजना अंतर्गत आज दिनांक 14जून 2023 को दिन 11बजे से फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी परिसर बानुछापर, बेतिया के सभागार मे बाल मजदूरी /बालविवाह उन्मूलन के लिए मिडिया कर्मियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सिस्टर सरोज लकड़ा के स्वागत सम्बोधन के साथ किया गया। परियोजना समन्वयक मo कलाम अंसारी ने परियोजना के मुख्य उपलब्धिया की जानकारी “पवार पाइन्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। मिडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए निदेशिका सिस्टर सरोज ने कहा की बालश्रम उन्मूलन के लिए आयोजित इस परिचर्चा बैठक मे बालविवाह एवं बलमजदूरी उन्मूलन हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया जाय ताकि जिले से बालमजदूरी एवं बालविवाह की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।

मो कलाम अंसारी ने कहा की काम : बच्चो का व्यवसाय नहीं “परियोजना एक बहुदेशीय संयुक्त पहल है” जिसके द्वारा 2025 तक बालश्रम के सभी रूपों को समाप्त करने की एक पहल शुरू की गई है। फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया द्वारा डब्लू एन सी बी परियोजना अंतर्गत बlल मजदूरी एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जाते है ताकि कामकाजी बच्चो को बालमजदूरी के चंगुल से बचाया जा सके। पत्रकार अमानुल हक ने कहा की हम किसी भी मुद्दों को ईमानदारी से समाज के सामने रखते है l हम मिडिया कर्मी अपने समाचार पत्रों के माध्यम से बालमजदूरी के समस्याओ को उठाएगे। समाज, सरकार एवं परिवार बालमजदूरी इसके खिलाफ जागेंगे तो बालमजदूरी जरूर मिटेगी। मोहन सिंह ने कहा की बच्चो का बाल मजदूरी के खतरों, लिंग समानता के महत्व को बताने की जरूरत है ताकि अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठा सके बच्चो को कौशल शिक्षण केंद्र से जोड़ने एवं युवाओ को रोजगार के अवसर तलाशने मे मदद करने की जरूरत है। बालमजदूरी मिटाने मे ये कदम सहायक होंगे। मिडिया कर्मी बच्चो के मुद्दों को जन -जन तक पहुचाये।
पत्रकार शाहीन सबा,शहाबुद्दीन , धर्मेंद्, सोनू भारद्वाज,आशुतोष वर्नावाल, के. राय अतुल जी एवं अन्य ने इस मुहीम मे सकारात्मक पहल करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे पत्रकारों सहित परियोजना समन्वयक म. कलाम अंसारी, भारती राकेश, केविन विलियम, सुजीत कुमार, अरविन्द कुमार, आरती कुमारी, आशिया प्रवीण, इसरत प्रवीण, एवं रामपुकार चौधरी ने अथक प्रयास किया।

Recent Post