AMIT LEKH

Post: विधायक ने नहर सफाई पर अनियमितता का लगाया आरोप

विधायक ने नहर सफाई पर अनियमितता का लगाया आरोप

जगदीशपुर विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया ने बचरी पीरो से बिहिया की ओर जाने वाली नहर की सफाई पर जताई घोर आपत्ति

बोले : सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति, होनी चाहिए जांच

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा)। स्थानीय विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया ईशारी बाजार के समीप बने नाहर जोकि बचरी पिरो से बिहिया तक जाती है। इसकी सफाई को लेकर घोर आपत्ति जताई है।

विधायक ने कहा कि मैंने डिप्टी सीएम की बैठक में नहर की सफाई को लेकर मामला उठाया था, तथा पानी को लेकर भी मामला उठाया था। लेकिन कार्यापालक अभियंता ने कहा था कि पानी जा रहा है। अगर पानी जा रहा तो कहां जा रहा है, मैंने उनसे कहा भी था और यह भी कहा था कि मेरे गाड़ी पर चल कर देख लीजिए। आनन-फानन में यह लोग जैसे-तैसे साफ सफाई करवा रहे हैं। मैं रात को भी निरीक्षण किया, नहर की जैसे-तैसे सफाई हो रही है, यह केवल खानापूर्ति हो रही है। विधानसभा सत्र चलने वाला है, मैं इस सत्र में मामला उठाऊंगा और सीडी भी पेश करूंगा, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

और अच्छे से नहर कि साफ सफाई किया जा सके। नहर को ऐसे साफ किया जा रहा है, जैसे कोई राजवाहा हो। वही उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहर के ऊपर श्रेय लेना चाहते हैं, तो मैं बता दूं चाहे कोई भी हो नहर पर राजनीति न करें जब उनके हाथों में सत्ता थी, तो वे उस समय कहां गायब थे। नहर के विषय में मामला मेरे द्वारा सदन में और डिप्टी सीएम की बैठक में उठाया गया है।

Comments are closed.

Recent Post