AMIT LEKH

Post: डॉ. भीमराव आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन

डॉ. भीमराव आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन

प्रखंड के ढेकहां दलील बस्ती में बूधवार को डा. भीमराव आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

केसरिया, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के ढेकहां दलील बस्ती में बूधवार को डा. भीमराव आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष बदरुल हक ने की।इस अवसर पर उपस्थित जिला पार्षद पति विनोद कुमार गुप्ता,मो0 अली,प्रमोद कुमार सहित दर्जनों महिलाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मो0 हक ने बाबा साहेब के विचार धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से अपील किया कि उनके विचार धाराओं को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाया जाय। वहीं समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में बैठे सताधारी दल बाबा साहेब के सपनों को साकार नहीं होने देना चाहते हैं। जिसके लिए हम सभी लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा। परिचर्चा में अरविंद यादव,विवेक यादव, अरविंद कुमार पाल,मंजू देवी, मनोज कुमार साह,देवधारी राय, रमेश राय, शिवनाथ राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post