AMIT LEKH

Post: बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है कारगिल

बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है कारगिल

71 वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प में कमांडेंट प्रफ़ुल्ल कुमार के निर्देशन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

एक संवाददाता

–  अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चंपारण)।   71 वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प में कमांडेंट प्रफ़ुल्ल कुमार के निर्देशन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय डेकोरम पब्लिक स्कूल चकिया और अन्य विद्यालय के बच्चों को कैम्प का भ्रमण कराया गया। इस दौरान वाहिनीं सेनानायक और अन्य अधिकारियों के द्वारा सभी बच्चों को कारगिल युद्ध मे लड़े वीर योद्धाओं की कहानियों को सुनाया गया और एस.एस.बी. से संबंधित छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स को भी दिखाया गया एवम उनमें देशभक्ति की भावना को भी जागृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रफुल्ल कुमार कमान्डेंट, दिनेश कुमार ममोत्रा उप-कमांडेंट, अंसल श्रीवास्तव सहायक  कमांडेंट, निरीक्षक रतनसी अहीर, हरदेव सिंह, संयम कुमार, शिक्षक अचल भैभव, शिक्षिका जागृति कुमारी, पूजा कुमारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post